FEATUREDNEWSPOLITICS
Trending

कोलोनी गेट पर जलभराव की समस्या से त्रस्त

वृंदावन धाम 1 कालोनी के रहवासी सीवरेज एवं कोलोनी गेट पर जलभराव की समस्या से त्रस्त

वार्ड क्रं. 2 वृंदावन धाम 1 कालोनी के रहवासी सीवरेज एवं कॉलोनी गेट पर जलभराव की समस्या को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। रहवासियों ने बताया कि वृन्दावन धाम 1 कालोनी वार्ड 2 में सीवरेज लाइन की समस्या गत 5 वर्षों से बनी हुई है। जिसका आज दिनांक तक कोई हल नहीं निकला है। जिसके कारण पूरी कालोनी की सडको पर सीवरेज का गन्दा पानी वर्षा ऋतु में बहता रहता है, जिसके कारण बीमारियों का प्रकोप वर्षभर बना रहता है, गन्दा पानी खाली प्लाट में भरा रहता है। पूरी कालोनी के चैम्बर फूटे और लीकेज हो गए है। इसके संबध में कई बार नगर निगम के अमले को अवगत कराया गया, किन्तु इस पर कोई कार्य नहीं किया गया, सीवरेज लाइन फुट जाने से कालोनी के निवासियों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। छात्रो को विद्यालय जाने में समस्या आ रही है।

इसके अतिरिक्त वृन्दावन धाम 1 कालोनी गेट के दोनो तरफ पक्का निर्माण होने के कारण थोडी सी बारिश में गेट के रोड पर घुटने-घुटने तक पानी भर जाता है। जिसके कारण कालोनीवासियों को आने-जाने में बहुत परेशानी आ रही है। कई बार लोग वाहन से गिर जाते है। वहीं पैदल निकलना मु्िरश्कल हो गया है। यदि इन समस्या का शीघ्र हल नहीं किया गया तो कालोनीवासियों द्वारा नगर निगम के बाहर उग्र आन्दोलन किया जायेगा। रहवासियों ने मांग की है कि सीवरेज की समस्या एवं जल निकासी की समस्या का स्थाई हल निकाले। रहवासियों की समस्या सुन कलेक्टर ने जनसुनवाई में बैठे नगर निगम के अधिकारी को तुरंत बुलाया और समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बडी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button