EDUCATIONFEATUREDNATIONALNEWSPOLITICS

फ्री कोचिंग के लिए 03 अगस्त तक करें आवेदन

सीड योजना के तहत विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग


देवास 02 अगस्‍त 2025/ सहायक संचालक पि.वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती सपना खर्ते चौहान ने बताया कि सीड योजना के तहत विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, आरआरबी, क्लैट, जेईई, नीट, सीएटी, सीएमटी, एनडीए आदि की पूर्व तैयारी के लिए ऑनलाइन और रूम कोचिंग के लिए आवेदन 03 अगस्त तक कर सकते हैं। इच्छुक छात्र/छात्राएं आवेदन करने के लिए https://www.buddy4study.com/register पर रजिस्टर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी 12वीं पूर्व में कर चुके है या वर्तमान में अध्यनरत है, जिनकी वार्षिक आय 08 लाख से अधिक न हों वे ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

उन्‍होंने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा SEED (Scheme for Economic Empowerment of DNTs) योजना के अंतर्गत विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदायों के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सशक्त बनाने हेतु विशेष पहल की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा व रोजगार हेतु प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button