
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों को निर्देश देकर विभागवार कार्य सौंपे
नगर निगम 15 अगस्त को देवास में एबी रोड और चौराहों पर अच्छे से साज-सज्जा करें
मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में 15 अगस्त को सुबह 09 बजे से होगा
देवास 0
2 अगस्त 2025/ “स्वतंत्रता दिवस” मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागवार जिला अधिकारियों को कार्य सौंपकर सभी तैयारियां समय रहते करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश का मौसम देखते हुए समारोह स्थल पर तैयारियां की जाये। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने शहीदों के परिजनों को समारोह स्थल तक लाने और उनके बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस को जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाये। नगर निगम देवास में एबी रोड और चौराहों पर अच्छे से साज-सज्जा करें। मुख्य समारोह में साउंड और माइकिंग सिस्टम की व्यवस्था अच्छे से करें। समारोह में साज-सज्जा अच्छी होना चाहिए।। जिला स्तरीय समारोह में वीआईपी प्रोटोकॉल के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए। समारोह में शामिल होने वाले बच्चों को नास्ता करवाकर लाये। बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) मुख्य समारोह परेड ग्राउण्ड में सुबह 09 बजे से होगा। इसके पूर्व सभी विभागों के कार्यालयों में सुबह 08 बजे झण्डा वंदन होगा। फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को परेड ग्राउण्ड में होगी। बैठक में बताया गया कि जिले में प्रत्येक नागरिक को झण्डा संहिता का अनुपालन करना होगा। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर हो। झण्डों को समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा, झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड रखा जाना चाहिए, हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।