सेवा निवृत्त शासकीय सेवको को अविलंब के पेंशन का लाभ दिया जाये – देवास कलेक्टर

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में पेंशन फोरम की बैठक आयोजित
देवास। 2 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में पेंशन फोरम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पेंशन अधिकारी श्रीमती निरूमपा पालीवाल, पेंशन संघ अध्यक्ष श्री गंगासिंह सोंलकी, पेंशन संघ के सदस्य एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन फॉर्म की जांच और स्वीकृति प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। बिना किसी विलंब के पेंशन का लाभ मिले। राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर पेंशन भुगतान हो।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सेवा निवृत्ति के 10 दिन में सेवा निवृत्त कर्मचारियों का पीपीओ जारी किया जाये। पीपीओ एक मत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे निवृत्त कर्मचारी के हाथ में दिया जाये एवं संबंधित विभाग को जानकारी दी जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि वे पेंशनरों के स्वत्वों का भुगतान समय पर करें। बैठक में पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने के कारणों और उनके निराकरण पर चर्चा हुई, साथ ही ग्रेच्युटी और पेंशन भुगतान के शेष प्रकरणों पर भी विचार-विमर्श किया गया।