
देवास, 16 जुलाई 2025/ शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास में संस्था में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव तथा पालक-शिक्षक मिलन कार्यक्रम का आयोजन संस्था परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. सोनल भाटी ने छात्र/छात्राओं तथा पालकों संबोधित करते कहा कि कैसे पालकों अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा बच्चों की पढ़ाई की सतत निगरानी करनी चाहिए।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रथम वर्ष नोडल अधिकारी श्री पंकज गुप्ता व्याख्याता ने उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा पालकों प्रदान की। में संस्था में संचालित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों से छात्र/छात्राओं तथा पालकों का परिचय करवाया गया। इसके समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने पाठ्यक्रमों संबंधी जानकारी से प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित पालकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न शाखाओं जैसे शैक्षणिक शाखा, छात्रवृत्ति शाखा, परीक्षा शाखा, खेलकूद विभाग, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट इत्यादि के प्रभारी अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान श्रीमती शिवांगी मित्तल, पूनम नामदेव, डॉ प्रियंक सुनहरे, श्री आशीष बंसल, श्री साकेत भिमटे, श्रीमती दीपिका मालवीय, श्री योगेश अलावा, श्री संजय पाठोद, श्रीमती रज्जू जाम्बेकर, श्री महेन्द्र पाटीदार, श्री गणेश मस्करे, श्री संतोष परमार, श्री विनीत गुप्ता, श्रीमती शिखा पाठक, विद्यार्थीगण एवं उनके पालकगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।।