खनिज विभाग ने की कारवाही, जेसीबी, डंफर, ट्रैक्टर ट्रालियां जप्त
देवास। कलेक्टर के आदेशानुसार खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि पांडेय मैडम, सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार वरथे, गणेश विश्वकर्मा की खनिज टीम ने मुरम का अवैध उत्खनन करते ग्राम नवादा की पहाड़ी (टोंकखुर्द) में एक जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर थाना टोंकखुर्द में खड़ी की गई।
सोनकच्छ में बीसाखेड़ी में शासकीय भूमि पर एक जेसीबी और डंपर और एक रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई। संबंधित जेसीबी मालिक / वाहन चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश खनिज अधिनयम के विरुद्ध प्रकरण पंचीबद्ध किया गया है। उल्लेख नहीं है कि सहायक खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि पांडे के मार्गदर्शन में खनिजविभाग की पूरी टीम लगातार जिले में कार्यवाही कर रही है।
फलस्वरुप जिले में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगा है। साथ ही खनिज विभाग को मिलने वाले राजस्व में भी बढ़ोतरी हो रही है। खनिज विभाग की इस प्रभावी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।



