HEALTHNEWS

अमलतास अस्पताल में जटिल स्तन कैंसर सर्जरी सफल

देवास। अमलतास हॉस्पिटल देवास में 35 वर्षीय महिला की जटिल स्तन कैंसर सर्जरी सफल रही। महिला पिछले एक से दो वर्षों से दाहिने स्तन में छाले और बार-बार होने वाले इन्फेक्शन की समस्या से परेशान थी। इन छालों से लगातार दुर्गंध और ब्लीडिंग होती थी, जिससे न सिर्फ महिला को तकलीफ़ होती थी बल्कि उसके छोटे बच्चों की देखभाल में भी परेशानी होती थी। समय के साथ जब समस्या बढ़ी, तो जाँच में पता चला कि महिला को दाहिने स्तन का कैंसर है।

पहले उन्होंने अन्य जगह इलाज कराया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ। अंतत: महिला अमलतास अस्पताल, देवास पहुँची, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने गंभीरता से केस को समझा। कैंसर सर्जन डॉ. सुयश अग्रवाल और डॉ. ऋषभ पाटीदार के नेतृत्व में महिला की सर्जरी की गई। ऑपरेशन के दौरान डॉ. सुयश अग्रवाल  द्वारा प्लास्टिक  सर्जरी भी की गयी तथा महिला के दाहिने स्तन का पुनर्निर्माण (रिकंस्ट्रक्शन) किया गया, जिससे न सिर्फ उसका जीवन बचाया जा सका बल्कि शारीरिक रूप से उसे आत्मविश्वास भी मिल सका।

सर्जरी पूरी तरह सफल रही और सिर्फ चौथे दिन महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में महिला की हालत में काफी सुधार है और वह अब सामान्य जीवन जी पा रही है। अमलतास अस्पताल कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के आधुनिक और प्रभावशाली इलाज में लगातार आगे बढ़ रहा है, और मरीजों को जीवन की नई उम्मीद दे रहा है।

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने बताया की इस प्रकार की जटिल बीमारियों का समय पर इलाज बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button