
देवास में व्यावसायिक वाहन चालकों के लिये नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर 62 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया
देवास, 17 जुलाई 2025/ जिला परिवहन अधिकारी देवास ने बताया कि देवास में परिवहन विभाग द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से महात्मा गांधी बस स्टैण्ड पर व्यावसायिक वाहन चालकों के लिये नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। नेत्र परीक्षण के दौरान 62 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 06 वाहन चालकों में मोतियाबिन्द के लक्षण पाए जाने पर आगामी जाँच हेतु जिला चिकित्सालय बुलाया। नेत्र परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक श्री एस.के.खरे, श्रीमती आशा सुमन, सुश्री विधि साहु द्वारा व्यावसायिक वाहन चालकों के नैत्र परीक्षण किये गये। नेत्र परीक्षण शिविर में समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वर्षाकाल के दौरान अपने-अपने वाहनों का संचालक सुरक्षित रूप से किया जाये। पुल-पुलियाओं एवं रपटों पर जलभराव होने की स्थिति में वाहन को पार ना किया जाये। मार्ग पर अनावश्यक रेसिंग ना करें तथा नियमों एवं संकेतकों का मार्ग पर पालन करें।

इस अवसर पर "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान के तहत व्यावसायिक वाहन चालकों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। सभी से आग्रह किया गया कि अभियान में सक्रिय सहभागिता कर अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करें और मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त देवास के निर्माण में सहयोग दें।