

देवास । शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित एक मात्र शासकीय वीर सावरकर तरण पुष्कर में संभावित खतरे की स्थिति चिंताजनक है। तरण पुष्कर की मुख्य दीवार का कमजोर होकर झुकना वास्तव में बड़ी जनहानि का कारण बन सकता है।ग्रीष्म काल में बड़े और बच्चों को मिलाकर यहां चार सो से पांच सो व्यक्ति प्रतिदिन तेराकी करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिक संख्या बच्चे और बच्चियों की है। पुल के बिल्कुल निकट पश्चिम दिशा वाली दीवार का बड़ा हिस्सा बाहर की ओर झुक गया है, शेष दीवार अंदर की ओर आती दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर यह दीवार गिरती है तो बड़ी जनहानि होने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में देवास जिला कलेक्टर, विकास प्राधिकरण और खेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तरण पुष्कर में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। तरण पुष्कर की झुकी हुई कमजोर दीवार ा तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाना चाहिए। तरण पुष्कर की सुरक्षा का ऑडिट किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में सचेत रहते हुए किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके और निकट भविष्य में लोगों की जान को कोई खतरा न हो।