Uncategorized

ग्रामीणों की स्थायी आधार कार्ड सेंटर खोले जान की मांग

देवास। स्थायी आधार कार्ड सेंटर खोले जान की मांग को लेकर जिले की ग्राम पंचायत सिया में ग्रामीणजनों ने आवेदन दिया। आवेदनकर्ता अनिल शिंदे ने बताया कि ग्राम सिया जो कि देवास जिले की जनसंख्या आधार पर दूसरी सबसे बड़ी पंचायत है।

इसके आसपास कई गाँव जैसे छोटा मालसापुरा, बरखेडा, खातीखेडी, बडा मालसापुरा, फतेउपुरखेडा, सिंदनी, जनौली, राबडीया, दुर्गापुरा, पुरा, दुर्गापुरा आदि गाँव का आवागमन एवं हाट बाजार भी मुख्य हेतु सिया ही है। विगत कई वर्षों से आमजन आधार कार्ड में संशोधन, नवीन आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशानी का सामना करते आ रहे है। जिससे की शासन की बहुत सी योजना का लाभ कई ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।

कई लोग इससे वंचित हो रहे है। वर्तमान युग की समस्त शासकीय योजना का लाभ आधार के माध्यम से ही आमजनो को प्राप्त हो रहा है। परन्तु ग्राम सिया व आस-पास के समस्त गावो में स्थायी आधार सेंटर नही होने के कारण हजारो लोग हितग्राही शासन की कई योजना का लाभ नही ले पा रहे है। गांव के सरपंच राजेंद्र चौहान, मंत्री एजाज पटेल, अनिल शिंदे, राधे चौहान, गोपाल चक्रबोर्ती, मुन्नालाल चौहान, राजेंद्र मालवीय, रितेश राठौर, उपसरपंच रामचंद्र मालवीय आदि ने ग्राम पंचायत सिया में आवेदन सौंपकर मांग की है कि स्थायी आधार कार्ड सेंटर स्थापित खोला जाए। जिससे ग्रामीणों को इधर-उधर नही भटकना पडे एवं शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button